मैया करलो पूजन स्वीकार ,
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
आप भवानी माता शंकर वामिनी ,
दुष्ट निशाचर के माँ तू ही हो दामिनी,
मुझसे करो एकरार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।

पाप धरा भरा आप पधारे ,
संतन भक्तन नाम पुकारे ,
आओ मेरे घर द्वार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।
हूँ अधम माता लोभी मन हमारा ,
भक्ति नहीं कर लूँ पर सहारा ,
दिल से है मेरा पुकार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।
अधर धरूँ माता नाम तुम्हारा ,
पाठक है दास तेरी देदो सहारा ,
यही है विनती हमार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।
- गोपाल पाठक
भदसेरी
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
आप भवानी माता शंकर वामिनी ,
दुष्ट निशाचर के माँ तू ही हो दामिनी,
मुझसे करो एकरार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।

पाप धरा भरा आप पधारे ,
संतन भक्तन नाम पुकारे ,
आओ मेरे घर द्वार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।
हूँ अधम माता लोभी मन हमारा ,
भक्ति नहीं कर लूँ पर सहारा ,
दिल से है मेरा पुकार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।
अधर धरूँ माता नाम तुम्हारा ,
पाठक है दास तेरी देदो सहारा ,
यही है विनती हमार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।
- गोपाल पाठक
भदसेरी
No comments:
Post a Comment