कविता संग्रह

Saturday, July 6, 2019

-: माँ जग जननी स्तुति :-

मैया करलो पूजन स्वीकार ,
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।

आप भवानी माता शंकर वामिनी ,
दुष्ट निशाचर के माँ तू ही हो दामिनी,
मुझसे करो एकरार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।

पाप धरा भरा आप पधारे ,
संतन भक्तन नाम पुकारे ,
आओ मेरे घर द्वार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।

हूँ अधम माता लोभी मन हमारा ,
भक्ति नहीं कर लूँ पर सहारा ,
दिल से है मेरा पुकार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।

अधर धरूँ माता नाम तुम्हारा ,
पाठक है दास तेरी देदो सहारा ,
यही है विनती हमार ।
मेरा कोटी कोटी कोटी नमस्कार ।
मैया करलो..........
मेरा कोटी कोटी.......... ।

                     - गोपाल पाठक
                          भदसेरी

No comments:

Post a Comment

अगलगी से बचाव

  आ रही है गर्मी  लू तपीस होत  बेजोड़ जी । आग के ये यार है बचाव से करो गठजोड़ जी ।। जब भी आग लग जाए तो करें नहीं हम भागम भाग। "रूको लेट...