कविता संग्रह

Thursday, July 4, 2019

मैया मोरी मैं पार्टी को हरायो....

मैया मोरी मैं पार्टी को हरायो ।
चार पहर केवल राफेल कह मुद्दा पर न आयो ।
और चौकीदार चोर चोर कह अपना समय गवायों ।
इसी कारण जनता जनार्दन हमको धूल चटायो ।
और अमेठी की जनता को स्मृति जी भायो ।
तो ले अब अपनी लकुट कमरिया बहुत ही नाच नचायो ।
पाठक सोंचे बार बार यही रिमोट नहीं हटायो ।

No comments:

Post a Comment

अगलगी से बचाव

  आ रही है गर्मी  लू तपीस होत  बेजोड़ जी । आग के ये यार है बचाव से करो गठजोड़ जी ।। जब भी आग लग जाए तो करें नहीं हम भागम भाग। "रूको लेट...