ज्ञान सन्मार्ग देत अज्ञान तम मिटाये देत ,
दिव्य ज्ञान पूँज गुरू चरण को नमन है |
राम कृष्ण बुद्ध नानक ईसा अल्ला महावीर ,
वीर बलमान हनुमान को नमन है |
मंदिर मस्जिद गुरूद्वारा गिरिजा घर ,
आश्रम कुटिया मठ को नमन है |
ऋषि वशिष्ठ व्यास गौतम अगस्त शुक ,
श्रृंग शांदिप्य विश्वामित्र को नमन है |
सरस्वती माता को प्रणाम सीता माता को प्रणाम मुझे ,
सती अनुसूयिया सावित्री को प्रणाम है |
माता को प्रणाम मुझे पिता को प्रणाम मुझे ,
बन्धु बान्धव सखा स्नेह को प्रणाम है |
झरना सरोवर नदी पर्वत पठार वन ,
धर्मनिरपेक्ष इस पंथ को नमन है |
वीर बलीदानी शहीद भगत आजाद बोस ,
लाल वाल पाल की कुर्बानी को नमन है |
घोड़ा के दे चाबूक जब धूल भरे आँधी उड़े ,
झाँसी बाली रानी लक्ष्मी बाई को नमन है |
शांति के दूत सावरमती वाले
संत और लौह वीर पुरूष सरदार को नमन है |
वाल्मिकी तुलसी सुर मीरा जायसी ,
कबीर रैदास कालीदास को नमन है |
विद्यापति बिहारी जयशंकर निराला पंत ,
कलम सिपाही प्रेमचंद को नमन है |
गरमी के लू ताप ठंडी भरी ठीठुरन ,
खड़े सीना तान वीर जवान को नमन है |
अपना सब सुख त्याग लगे रहे दिन रात ,
भोजन खवैया शान किसान को नमन है |
*****
जय हिन्द !!
जय भारत !!
© गोपाल पाठक
भदसेरी
दिव्य ज्ञान पूँज गुरू चरण को नमन है |
राम कृष्ण बुद्ध नानक ईसा अल्ला महावीर ,
वीर बलमान हनुमान को नमन है |
मंदिर मस्जिद गुरूद्वारा गिरिजा घर ,
आश्रम कुटिया मठ को नमन है |
ऋषि वशिष्ठ व्यास गौतम अगस्त शुक ,
श्रृंग शांदिप्य विश्वामित्र को नमन है |
सरस्वती माता को प्रणाम सीता माता को प्रणाम मुझे ,
सती अनुसूयिया सावित्री को प्रणाम है |
माता को प्रणाम मुझे पिता को प्रणाम मुझे ,
बन्धु बान्धव सखा स्नेह को प्रणाम है |
झरना सरोवर नदी पर्वत पठार वन ,
धर्मनिरपेक्ष इस पंथ को नमन है |
वीर बलीदानी शहीद भगत आजाद बोस ,
लाल वाल पाल की कुर्बानी को नमन है |
घोड़ा के दे चाबूक जब धूल भरे आँधी उड़े ,
झाँसी बाली रानी लक्ष्मी बाई को नमन है |
शांति के दूत सावरमती वाले
संत और लौह वीर पुरूष सरदार को नमन है |
वाल्मिकी तुलसी सुर मीरा जायसी ,
कबीर रैदास कालीदास को नमन है |
विद्यापति बिहारी जयशंकर निराला पंत ,
कलम सिपाही प्रेमचंद को नमन है |
गरमी के लू ताप ठंडी भरी ठीठुरन ,
खड़े सीना तान वीर जवान को नमन है |
अपना सब सुख त्याग लगे रहे दिन रात ,
भोजन खवैया शान किसान को नमन है |
*****
जय हिन्द !!
जय भारत !!
© गोपाल पाठक
भदसेरी
No comments:
Post a Comment