कविता संग्रह

Wednesday, January 12, 2022

घमासान

 सूर्य मकर में हो प्रवेश तो होगा घमासान ।

थाली होगा समर भूमि पर तीर नहीं कमान ।।


चूड़ा ,दही , गुड़ , तिलकुट सब, हष्ट पुष्ट बलवान ।

जिह्वा भाग्य विधाता बन कर ,कहेगा कौन महान ।।


परिचय सभी अकड़ कर  देगा ,सुनो कान इंसान ।

भूत काल से वर्तमान तक ,कैसा हैं खानदान ।।



चूड़ा खेत देश से आ कर ,फेरे मूंछ पर शान ।

परम धन्य *श्री धान बहादुर*,हम उनके संतान ।।


दही महाशय हांडी क्षेत्र से ,दूध पुत्र से जान ।

जोर प्रहार चूड़ा पर होगा ,मचेगा घोर संग्राम ।।


ईख वंश के परम प्रतापी , गुड़ वीर चट्टान ।

सबसे ऊपर चढ़कर गरजे ,ठोके सीना तान ।।


तीलकुट युवराज बलशाली ,सुनो सभी सावधान ।

मसका लाई जिसके हो बाजु ,होगा घोर कोहराम ।।


चार चतुर मद चूर एक साथ , युद्ध होगा आह्वान ।

पेठ हाथ फेर भूख काल हो , आदमी बन भगवान ।।


सबहि नचावत रामु गोसाईं ,थाली हाथ इंसान ।

स्वाद परम बनकर बलवाना ,विजय पताका मान ।।


                                - गोपाल पाठक


No comments:

Post a Comment

अगलगी से बचाव

  आ रही है गर्मी  लू तपीस होत  बेजोड़ जी । आग के ये यार है बचाव से करो गठजोड़ जी ।। जब भी आग लग जाए तो करें नहीं हम भागम भाग। "रूको लेट...