मगध प्रमंडल बसा ये जिला ,
जहानाबाद का नाम है ।
प्रकृति छटा धरा धरोहर ,
इतिहासों में नाम है ।
जिले का मात्र एक पर्वत वह ,
बाणावर का नाम है ।
भौगोलिक परिदृश्य है सुन्दर ,
धार्मिक यह स्थान है ।
बाणासुर से बसा बाणावर ,
बाबा सिद्धेश्वर धाम है ।
धरा धरोहर अशोक महान का ,
सतघरवा निर्माण है ।
श्रावण मास में लगता मेला ,
बाबा का यह धाम है ।
गूँजित रहता बोलबंम से ,
बाबा सिद्धेश्वर धाम है ।
काँवरिया यहाँ जल चड़ाता ,
मुख में बाबा नाम है ।
जहाँ हैं शंभु ओढरदानी ,
जिले का सम्मान है ।
उस जिले में जन्म लेकर ,
गौरव और स्वाभिमान है ।
आनंदित कर्मठ सब जन यहाँ ,
जन जीवन खुशहाल है ।
© गोपाल पाठक
भदसेरी
जहानाबाद का नाम है ।
प्रकृति छटा धरा धरोहर ,
इतिहासों में नाम है ।
जिले का मात्र एक पर्वत वह ,
बाणावर का नाम है ।
भौगोलिक परिदृश्य है सुन्दर ,
धार्मिक यह स्थान है ।
बाणासुर से बसा बाणावर ,
बाबा सिद्धेश्वर धाम है ।
धरा धरोहर अशोक महान का ,
सतघरवा निर्माण है ।
श्रावण मास में लगता मेला ,
बाबा का यह धाम है ।
गूँजित रहता बोलबंम से ,
बाबा सिद्धेश्वर धाम है ।
काँवरिया यहाँ जल चड़ाता ,
मुख में बाबा नाम है ।
जहाँ हैं शंभु ओढरदानी ,
जिले का सम्मान है ।
उस जिले में जन्म लेकर ,
गौरव और स्वाभिमान है ।
आनंदित कर्मठ सब जन यहाँ ,
जन जीवन खुशहाल है ।
© गोपाल पाठक
भदसेरी
No comments:
Post a Comment