असली सभ्यता याद दिलाती
भारत की पहचान बताती
संस्कार संस्कृति लाती
निज कर्तव्य के पाठ पढ़ाती
वह देव वाणी हमारी
संस्कृत रहे निशानी ।
देव से नि:सृत वाणी ,
है भाषा बड़ी पुरानी ,
श्रवण मधुर सुहानी ,
पंडितों की पहिचानी ,
तो धर ले इसे जुवानी
संस्कृत रहे निशानी ।
यह खो रही है मानी
भाई करो नहीं मनमानी
फिर रहेगी नहीं निशानी
बन जाएगी सदा कहानी
तो ले मन में एक ठानी
संस्कृत रहे निशानी ।
- गोपाल पाठक
भदसेरी
भारत की पहचान बताती
संस्कार संस्कृति लाती
निज कर्तव्य के पाठ पढ़ाती
वह देव वाणी हमारी
संस्कृत रहे निशानी ।
देव से नि:सृत वाणी ,
है भाषा बड़ी पुरानी ,
श्रवण मधुर सुहानी ,
पंडितों की पहिचानी ,
तो धर ले इसे जुवानी
संस्कृत रहे निशानी ।
यह खो रही है मानी
भाई करो नहीं मनमानी
फिर रहेगी नहीं निशानी
बन जाएगी सदा कहानी
तो ले मन में एक ठानी
संस्कृत रहे निशानी ।
- गोपाल पाठक
भदसेरी
No comments:
Post a Comment