कविता संग्रह

Thursday, February 13, 2020

वेलेंटाईन मेरे वीर मनाते

वेलेंटाईन मेरे वीर मनाते ,
सोंचो कैसा दिवाना ?
अहर्निश नहीं नयन हटाते,
बड़ा दिल का मर्दाना ।

शीश कटे नहीं शीश झुकाते,
प्रेम भरा है खजाना ।
प्यार सदा बस भारत माँ से ,
दिलबर जैसा मस्ताना ।


वंदे मातरम्  वंदे मातरम् ,
आई लव यू के समाना ।
डेट रेस्तरां भेंट पार्क वो ,
सब बौर्डर पर कर आना ।

दुश्मन सर कलम कर  धर ,
लाल गुलाब सा सुहाना ।
प्रोमिस ध्येयवाक्य बन रहता ,
शपथ एक बस खा जाना ।

चुंबन मौत सदा ही करते ,
गले कफन पल्लू माना ।
नहीं डर किसी यम समाज से ,
दिल जो माने कर जाना ।

चुपका चुपकी प्रेम न जाने ,
खड़े खड़े सीना ताना ।
साँसो के अंतिम छण तक कर ,
बनते नहीं प्रेमी अंजाना ।

                   © गोपाल पाठक
                           भदसेरी 

No comments:

Post a Comment

अगलगी से बचाव

  आ रही है गर्मी  लू तपीस होत  बेजोड़ जी । आग के ये यार है बचाव से करो गठजोड़ जी ।। जब भी आग लग जाए तो करें नहीं हम भागम भाग। "रूको लेट...