कविता संग्रह

Saturday, January 11, 2020

युवा दिवस



उठो आज दिन तुम्हारा है ,
जीवन से क्यूँ हरा है ?
व्यवस्था बना खटारा है ,
उठ लाडले माँ के प्यारे
ये देश बहुत ही प्यारा  है |

युवा तुम्हारे ज्वाला अंदर ,
दे चिनगारी जला समंदर ,
शांत नहीं रह गूँजो अंबर ,
शत्रु तेरे वार करे तो ,
दे सीने में उसको खंजर |

रग रक्त रख तू सो नहीं ,
बन शेर तू गिदड़ नहीं ,
हो वीर तू निर्बल नहीं ,
कुछ काम कर ऐसा दिखा
दुनिया में तेरे जोड़ नहीं |

भुज दंड बाहु बल तेरे ,
दहाड़ कर दुश्मन डरे ,
भयभीत होकर खुद मरे ,
बैठो नहीं अब वीर तू
इस देश में जब तू रहे |

**********************"""""******
                       - गोपाल पाठक
                              भदसेरी

No comments:

Post a Comment

अगलगी से बचाव

  आ रही है गर्मी  लू तपीस होत  बेजोड़ जी । आग के ये यार है बचाव से करो गठजोड़ जी ।। जब भी आग लग जाए तो करें नहीं हम भागम भाग। "रूको लेट...