हम सोते निश्चिंत घरों में,
रात्रि पहरेदारी करती है ।
कठिन मुसीबत में तत्परता ,
पुलिस हमेशा करती है ।
घर से दूर अलग रहकर के ,
जन सेवा में रहती है ।
बारिश, लू और कड़क ठंड में ,
कर्तव्य सदा ही करती है ।
चोर डकैतों से बचने में ,
रात्रि गस्ती करती है ।
मन चलों से रक्षा कर हमें ,
शांति समाज में लाती है ।
---::---
#दिल्ली_पुलिस
- गोपाल पाठक
भदसेरी
रात्रि पहरेदारी करती है ।
कठिन मुसीबत में तत्परता ,
पुलिस हमेशा करती है ।
घर से दूर अलग रहकर के ,
जन सेवा में रहती है ।
बारिश, लू और कड़क ठंड में ,
कर्तव्य सदा ही करती है ।
चोर डकैतों से बचने में ,
रात्रि गस्ती करती है ।
मन चलों से रक्षा कर हमें ,
शांति समाज में लाती है ।
---::---
#दिल्ली_पुलिस
- गोपाल पाठक
भदसेरी
No comments:
Post a Comment