अब नहीं छौ ईंच छोटा करे ,
जिला जहानाबाद में |
हुआ निर्मल ये जिला हमारा ,
अब नहीं है बदनाम में |
यही जिला में बाबा सिद्धेश्वर
काका बीबी कमाल है |
सतघरवा निर्मित वाणावर ,
इतिहासों में नाम है ।
लोग यहाँ शिक्षित कर्मठ सब हैं,
निज कर्मों पर ध्यान है ।
नहीं ओछ अब नजर किसी का
जन सेवा में नाम है ।
पुलिस प्रशासन तत्पर रहता ,
पहले बाली न बात है |
जनता निडर बेखौफ यहाँ घूमता ,
वही जहानाबाद है |
जय जहानाबाद !
जय जनता !
****************************
© गोपाल पाठक
भदसेरी
No comments:
Post a Comment